Image default
ताजा खबरेंभारतराजनीति

कौन बनेगा हरियाणा का अगला मुख्‍यमंत्री, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- ‘न मैं टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं’

हरियाणा का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस के हाथों में सत्‍ता आ सकती है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी दावेदारी सीएम पद के लिए यह कहकर दर्ज करा दी है कि वह अभी रिटायर्ड नहीं हुए हैं. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभी कोई नाम आगे नहीं बढ़ाया गया है. हरियाणा चुनाव के परिणाम 8 अक्‍टूबर को आने जा रहे हैं.

सीएम पद की दावेदारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा, ‘न मैं टायर्ड हूं ,न रिटायर्ड हूं.’ जब युवाओं को मौका देने की बात कही गई, तो उल्टे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल पूछा लिया, ‘क्या मैं युवा नहीं हूं?’

एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक, इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है. बीजेपी को हरियाणा के लोगों ने इस बार सत्‍ता से बाहर करने का मन बना लिया है. एग्जिट पोल को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं, ‘हरियाणा के लोग फैसला कर चुके हैं. चुनाव में 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आई हैं. सब यही कह रहे हैं कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार. इस बार कांग्रेस का वोट शेयर भी बढ़ेगा. पिछले लोकसभा चुनाव हुए, तो भी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा था.’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब पूछा कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा… इस पर उन्‍होंने कहा, ‘देखिए, ये अभी कह पाना बेहद मुश्किल होगा. विधायकों के मत के हिसाब से आलाकमान इसका फैसला लेगा. लेकिन यह तय है कि कांग्रेस का प्रदर्शन हर जगह अच्छा रहा है. 2014 के पहले की हमारी सरकार का काम का ग्राफ अच्छा रहा. लेकिन 2014 से 2024 तक हरियाणा हर क्षेत्र में पीछे हुआ.’ 

Related posts

तेजस्वी यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, BJP का दावा- पलंग, सोफा-AC से लेकर बाथटब तक ले गए अपने साथ

दक्षिण लेबनान में इजरायल का बड़ा हमला, 10 दमकल कर्मियों की मौत

bidhi.sakalni@gmail.com

6 करोड़ का बजट, 46 करोड़ की कमाई, 12 हफ्ते तक थिएटर्स ने नहीं उतरी थी बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट की ये फिल्म

Leave a Comment