कुछ फिल्में जिंदगी बदलने का दम रखती हैं, आपको जिंदगी में एक नई दिशा देने का माद्दा रखती हैं, ये वैसी है एक फिल्म है जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी, और बहुत कुछ ऐसा महसूस कराएगी जो शायद आप महसूस ना कर पा रहे हों, ये फिल्म जरूर देखिएगा, नेटफ्लिक्स पर ये तमिल फिल्म हिंदी में अवेलेबल है
क्या है कहानी
ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसका घर जमीन के विवाद में छिन जाता है, 22 साल बाद वो अपने शहर लौटता है, वजह है उसकी बहन की शादी, वो जल्दी से शादी अटेंड करके वापस चले जाना चाहता है लेकिन यहां उसे एक ऐसा शख्स मिलता है जो उसकी जिंदगी बदल देता है, उसे कुछ ऐसा महसूस करवा देता है जो वो महसूस कर ही नहीं पा रहा था, इन दोनों का रिश्ता कैसे आगे बढ़ता है , कैसे ये दोनों करीब आते हैं, इस कहानी को इतने प्यारे तरीके से बताया गया है कि आप फिल्म 1 सेकेंड के लिए भी छोड़ नहीं
कमाल की एक्टिंग
अरविंद स्वामी ने अरुल के किरदार में जान डाल दी है, वो आपकी आंखों में आंसू ले आएंगे, आपको कही बार अहसास कराएंगे कि आप ही अऱुल हैं, पूरी फिल्म में महज 4 बार सिंपल से कपड़े बदलने वाले अऱविंद स्वामी ये दिखाते हैं कि एक्टिंग के लिए टैलेंट होना चाहिए, रिसोर्स नहीं, कार्थी तो दिल जीत ले जाते हैं, आपको ये फिल्म देखकर लगेगा कि काश हमारी जिंदगी में भी एक कार्थी होता, और हो सकता है आपकी जिंदगी में हो और आपको उन्हें देखकर उस शख्स की याद आए, राज किरन का काम शानदार है, श्री दिव्या ने सधा हुआ अभिनय किया है
कैसा है डायरेक्शन
सी प्रेम कुमार का डायरेक्शन दिल जीत लेने वाला है, , उन्होंने ही फिल्म 96 बनाई थी और यहां तो वो 100 साबित हुए हैं, फिल्म पर उनकी पकड़ कमाल की है, उन्हें पता है कि उन्हें सिंपल तरीके से कहानी को कैसे कहना है
सूर्य़ा को सलाम
इस फिल्म को सूर्या और ज्योतिका ने प्रोड्यूस किया है, उन्हें सलाम की वो ऐसी फिल्मों में पैसा लगा रहे हैं
कुल मिलाकर ये फिल्म हर हाल में देखिए, इस फिल्म को मिस करने की कोई वजह नहीं