दीवाली पर इस बार डबल धमाका हो रहा है, दो बड़ी फिल्में आ रही हैं, एक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और एक कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, दोनों फिल्मों की अपनी एक फॉलोइंग है, दोनों फिल्म का अपना एक क्रेज है लेकिन कौनसी फिल्म बाजी मारेगी, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है
सिंघम अगेन में इस बार सितारों का मेला लगा है, ये सिंघम की तीसरी किस्त है, इसमें अजय देवगन के साथ साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, और अर्जुन कपूर भी नजर आने वाले हैं, इसके ट्रेलर को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है, कुछ लोगों को लग रहा है कि 5 मिनट के ट्रेलर में पूरी फिल्म तो दिखा ही दी गई है
भूल भुलैया सीरीज की पिछली दोनों फिल्में कामयाब रही हैं, इस बार विद्या बालन की वापसी हुई है, साथ में माधुरी दीक्षित हैं, इसके ट्रेलर को भी ट्रोल किया गया लेकिन माहौल इस फिल्म के लिए अच्छा ही है
अब देखना होगा कि दीवाली पर कौनसी फिल्म बाजी मार पाती है