Image default
ताजा खबरेंदुनियावीडियो

दक्षिण लेबनान में इजरायल का बड़ा हमला, 10 दमकल कर्मियों की मौत

लेबनान (Lebanon) पर इजरायल (Israel) के हमले लगातार जारी हैं. एक बार फिर दक्षिण लेबनान पर इजरायल ने बड़ा हमला किया है, जिसमें 10 दमकल कर्मियों की मौत हो गई है. लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान में रात भर इजरायली हमले हुए, जिसमें दस दमकल कर्मियों की मौत हो गई है. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इजरायल ने दक्षिण लेबनान को निशाना बनाया है. 

लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने हमले के बाद कहा कि मलबे के नीचे और लोग दबे हुए हैं. साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. इसके साथ ही कहा कि दमकलकर्मी बाराचित शहर में एक नगरपालिका भवन में थे. हमला उस वक्‍त हुआ जब दमकल कर्मी एक बचाव अभियान पर निकलने की तैयारी कर रहे थे. 

साल भर में 115 बचाव कर्मियों की मौत 

इजरायल और हिज्‍बुल्‍लाह के बीच संघर्ष के कारण अब तक 100 से ज्‍यादा बचाव कर्मियों की मौत हो चुकी है. 

आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित एएफपी टैली के अनुसार, इजरायल और लेबनानी आतंकवादी समूह हिज्‍बुल्‍लाह के बीच सीमा पार से गोलीबारी शुरू होने के बाद से एक साल में मारे गए बचाव कर्मियों की संख्या 115 हो गई है. 

बेरूत पर भी इजरायल के हमले जारी 

इजरायल ने हाल ही में हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख हसन नसरल्‍लाह को एक हवाई हमले में मार गिराया था. साथ ही इजरायल हिज्‍बुल्‍लाह के कई कमांडरों को ढेर कर चुका है.

Related posts

तेजस्वी यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, BJP का दावा- पलंग, सोफा-AC से लेकर बाथटब तक ले गए अपने साथ

बालों को नेचुरली काला करने के लिए हफ्ते में दो बार बालो में लगा लीजिए ये चीज, कभी नहीं लगानी पड़ेगी मेहंदी और डाई

ओली पोप के साथ कुछ तो गड़बड़ है, जो इंग्लैंड कप्तान के साथ हुआ, वह रिकॉर्ड से कम नहीं

Leave a Comment